तरीका वजू का हिंदी मे - Tarika Wazu Ka

तरीका वजू का हिंदी मे - Tarika Wazu Ka

तरीका वजू का हिंदी मे - Tarika Wazu Ka

वज़ू का सुन्नति तरीका  / Wazu Ka Sunnati Tarika


  • बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

(वजू के तरीके में) - नीयत करने और बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम पढ़ने के बाद मिस्वाक इस्तेमाल की जाए । (वजू की नियत)


  • हाथ के पंजे उंगलिया समेत धोना

(वजू के तरीके में) - फिर गट्टों तक हाथों को पानी से मले और उंगिलयों का खिलाल करे फिर बाएं हाथ में लोटा वगैरह लेकर दाहिने हाथ पर उंगलियों की तरफ से शुरू करके गट्टे तक तीन वार | पानी बहाया जाए 

फिर बाए  हाथ पर उंगलियों की तरफ से शुरू करके गट्टे तक तीन बार पानी हाए (WAJU KI DUWA)


  • कुल्ली करना 

(वजू के तरीके में) - फिर तीन वार कुल्ली करे इस तरह कि मुँह की तमाम जड़ों और दांतो की सव खिड़कियों में पानी पहुँच जाए कि वुजू में इस तरह कुल्ली करना सुन्नते मुअक्किदह है (वज़ू करने का तरीका इन हिंदी) और गुस्ल फ़र्ज हैं । अगर रोज़हदार न हो तोहर कुल्ली गरगरह के साथ करे. (वज़ू करने का तरीका इन हिंदी)


  • नाक साफ़ करना 

(वजू के तरीके में) - फिर नाक में अगर रीठ लगी हो तो बाँए हाथ से साफ करके सांस की मदद से तीन बार नर्म बाँसो तक पानी चढ़ाए ताकि कोयी बाल धुलने से बाकी नर हे.


  • चहेरा धोना 

(वजू के तरीके में) - फिर चेहरापर अच्छी तरह पानी मल कर इसको तीन बार इस तरह धोए कि एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक पेशानी के ऊपर कुछ सर के हिस्से से ठोड़ी के नीचे तक हर हिस्सा पर पानी बह जाए (वजू बनाने का तरीका हिंदी में) अगर दाढ़ी हो तो इस तरह खिलाल करे कि उँगलियों को गरदन की तरफ से दाखिल करे और सामने निकाले और उसके बाल और खाल पर भीपानी बहाए. (वजू बनाने का तरीका हिंदी में)


  • हाथ धोना 

(वजू के तरीके में) - फिर दोनों हाथों पर पानी मल कर पहले दाहिने हाथ पर फिर बायें हाथ पर सरे नाखुन से शुरू करके निस्फ बाजू तक तीन मरतबा पानी बहाए. (वजू की नियत इन हिंदी)


  • सिर का मसह

(वजू के तरीके में) - फिर सिर का मसह इस तरह करे कि दोनों हाथों के अँगूठे और कलिमें की उँगलियाँ छोड़ कर बाक़ी तीन तीन उँगलियों के सरे मिलाकर पेशानी के बाल उगने की जगह पर अगर बाल हों वरना इसकी खाल पर रक्खे और सर के उपरी हिस्से पर गद्दी तक इस तरह ले जाए कि हथेलियाँसर से जुदा रहें (वजू का तरीका हिंदी में) फिर वहां से हथेलियों से सर के दोनों क्रवटों का मसह करते हुये पेशानी तक वापस लाए उसके बाद कलिमे की उगलियों के पेट से कान के अन्दरुनी हिस्सा का मसह करे और अंगूठे के पेटसे कान के बाहरी सतह का मसह करे और उन्ही उंगलियों की पुश्त से सिर्फ गरदन का मसह करे. (वजू का तरीका हिंदी में)

तरीका वजू का हिंदी मे - Tarika Wazu Ka


  • पाँव धोना 

(वजू के तरीके में) - फिर पानी से दोनों पांव मले और बाए हाथ की छंगुलिया से इस तरह खिलाल करे कि दाहिने पाँव की छंगुलिया से शुरू करके अंगूठे पर खत्म करे और बाँए पांव में अंगूठे से शुरु करके छंगुलिया पर खतम करे और दोनों पांव पर उंगलियों की तरफ से निस्फ पिण्डली तक हर बाल और हर हिस्सए खाल पर तीन तीन बार पानी बहाए । (WAJU KA TARIKA HINDI) 



Post a Comment

0 Comments